Wednesday, October 6, 2010

सनसनाती ख़ामोशी

क्यूँ सब हैं इतने खामोश
किस बात पर हैं सब हैरान
जब सोचने को नहीं हो कुछ बाकी
तो क्या देखेंगी आँखें।
अब जब कि में थक सा गया हूँ
मुझसे लम्बी दौड़ क़ी उम्मीद कैसी
कैसे करते हैं मेरी पहचान से गुफ्तगू
और में हूँ कि अकेला
अपने आप में सिमटा
बिलकुल खामोश
सुनता रहा
आने गिर्द फैली
सनसनाती हुई ख़ामोशी
जैसे कोई खेलाता है
गोद में एक छोटा सा बच्चा।

No comments:

Post a Comment