Saturday, December 14, 2013

सब्ज़ बाग़

ऐ दोस्त मुनासिब नहीं है इस सफ़र से मुकर जाना 
इस सफ़र की  किस्मत में है हमारा गुज़र जाना। 

जो बीते हैं दिन तुम्हारे साथ वह याद आयेंगे 
ऐ दोस्त मुनासिब नहीं था यूँ वादे से मुकर जाना।

इस साल अमराई में कौन  गायेगा कोयल की  आवाज़ में 
अच्छा नहीं है लोगों कि आदतों से बिफर जाना।

चलो अच्छा हुआ कि तुम ही  बदल गए वक़्त के साथ 
वरना क्या ज़वाब देता मैं तुम्हारा इस तरह वादों से पलट जाना।

बहुत इंतज़ार किया है अब इंतकाल-ए सफ़र है 
आखिरी वक़्त में याद आएगा तुम्हारा ख्वाबों से  चले जाना।   

Tuesday, October 22, 2013

मकान खाली है!

खाली खाली  से  घर में खाली  सा  मकान है 
मेरा वजूद मुझसे हज़ार सवाल करता है 
नल में पानी का बूँद बूँद टपकना 
खोखला  करती है मेरे सोच की सारी  प्रक्रिया 
घर के हर कोने में अँधेरे का राज 
तुम्हारे जज़्बात अब दीखते नहीं 
और अब इतने पास हो नहीं की खुशबू ही आ जाये।
एक अनगढ़ कहानी, उसके उलझे पात्र 
टेढ़े मेढे  रास्ते और गिनती की साँसें 
दूर तक है नहीं कोई थामने को हाथ 
खाली से घर में 
हर ओर बिखरा हुआ वक़्त 
और उस अनछुए पल की रौशनी में 
तुम्हारे होने न होने का नमकीन सा एहसास
कभी जिन लबों पर बिखरी थी तबस्सुम 
और मेरा होना लिखा था 
अब, सब मेरा है नहीं, कुछ भी नहीं 
लिखा तो है आज भी 
यह मकान खाली है.  

Friday, October 18, 2013

है तूफ़ान तो मनाईये मौज

तूफ़ान पर मची क्यों हाय तौबा 
आंधी ही तो है, गुज़र जाएगी 
यह गरीब लोग भी बहुत चिल्लाते हैं 
अपनी तकलीफ बहुत बार सुनाते हैं 
मौसम का महकमा भी मज़े ले रहा है 
एक छोटा सा हादसा है, बस हौव्वा बना दिया है 
देखो हमारे टीवी वालों को 
कैसे रोटी चल रही है उनकी 
हम हैं पहली खबर के साथ यही ब्रेकिंग न्यूज़ बन गया है 
बाहरी मुल्कों में तो मामला गरम है 
गरीब भारत में तूफ़ान आ रहा है
यह अच्छी खबर है जो ग़मगीन हो कर सुना रहे हैं
चल रहा है खबर का रोज़गार
टीवी के लोग कम रहे हैं इश्तहार से पैसा
मगर गरीब लोग हैं की चुप ही नहीं होते
फेस बुक पर भगवन -खुदा को दुहाई दे रहे हैं
अब पैसा कमाना आया नहीं तो यू ही कोसेंगे तूफ़ान को
वरना टीवी पर दुहाई दो और मांगो तगड़ा मुआवजा
सीखो पूंजीपतियों से अपने बाप की मैय्यत से पैसे कमाना
उनकी मैय्यत दफ़नाने का भी लाइव टेलीकास्ट करवाओ और पैसे कमाओ
तूफ़ान से डरो नहीं, उसको भुनाओ
जय हो टीवी पूंजीवाद !

Tuesday, July 30, 2013

अब पूछो तो कहूं

एक सूखा पेड़ 
टहनियों पर बैठी कई चिड़िया 
पत्तों का क्या गम करे 
नए की हुई है तैय्यारी 
डालों पर बैठी चिड़िया सब इसी इंतज़ार में 
आएगी कभी हरियाली 
आएगी कभी तो रंग भरी 
अभी तो हवा भी है ज़र्द 
फिर कैसे हो लबों पर तबस्सुम 
पानी का अक्स 
जैसे आंधी में उड़ते सूखे पत्ते 
जैसे खुशबू  से पटी  सांसें 
जैसे ख़ामोशी में लिपटी एक उम्र की कहानी 
जैसे उफनती नदी में डोलता पत्ता 

उडती रही सारी  चिड़िया 
एक एक कर 
पत्तों का वजूद हिलता रहा 
सूखा पेड़ सोचता रहा 
अब जब आयेगी बहार 
तो पूछेंगे 
जाते कहाँ हो हमे छोड़ कर इन महीनो में 
कैसे रोते हैं हम इन महीनो में 
पूछो तो !


Tuesday, May 21, 2013

सफरनामा

यह एक कहानी है 
उम्र के लहजे में 
धीरे से कही हुई 
मेरे अरमानो के सिरहाने में 
जैसे चुपके से कोई 
रख गया हो 
ठन्डे बूंदों में 
दबा दबा सा 
वही पुराना सा एहसास 
सोचता रहा मैं 
यह कौन सा सफ़र है?