एक बात करनी थी तुमसे
कुछ नए पुराने घाव जो भरे नहीं हैं अभी तक
कुछ पल जो अभी तक काटते हैं मुझे
बोलो तो कोई जवाब है तुम्हारे पास ?
शरद ऋतू में यह सीधी धुप का सा एहसास
सोचो तो
यह नयापन कहाँ से आया है
कल शाम से मैं यह सोच रहा हूँ
मगर जवाब है कि
सर्दी की सुबह का फायदा उठा कर
कही छुप गया है।
यही नियति है सवालों का।
nice
ReplyDelete