देखो इस तरफ
इतना सारा धुआं है
फिर आग कहाँ छुप गयी
उस आग की गर्मी और रौशनी कहाँ चली गयी
ढूंढता रहा हूँ मैं
तिनकों में दबी आग
सिसकियों में दबीचीख की तरह
मेरे अरमानो की निकली बारात
किस किस को दिखाएँ जख्म अपने
कहाँ ले जाएँ अपनी सोच को
कैसी कैसी राहों से हो कर गुजरे हमारे काफिले
कैसी आँधियों को छोड़ आए हम
फिर भी, ऐसा लगता है
जैसे बादलो की धुंधली परछाइयों में
भूले बिसरे सुने हुए अफसाने
टुकड़ों में गिरते हैं आसमान से
चलो सरहदों के पार
चुन कर लाते हैं रंग बिरंगी तितलियाँ।
No comments:
Post a Comment