मेरे आशियाने के कुछ तिनके उड़ गए हैं
ठहरो जरा में फिर चुन कर लाता हूँ
देखूं तो में किन मौजों में बहे हैं मेरे माजी की कहानियाँ
किस सिम्त गयी हैं मेरी ख्वाबों की दुनिया
सोच कर देखा तो और उलझ गयी बातें
उठा कर उन ख्वाबों के गिरे हुए रेज़े
सोचता रहा देर तक
क्या करूं में इनका
कैसे दिल बहलाऊँ अपना ?
चलो याद करते हैं गुजरे ज़माने के फ़साने
शायद लबों पर भूली सी कोई तबस्सुम
फिर से बहार ले आये
फिर आ जाये हौसला तिनके चुन ने का.
No comments:
Post a Comment