क्या हंगामा है यह
क्या हुआ है इब्न बत्तुते के जूते को
क्यों हैं लोग परेशान इस भूले हुए यात्री पर
क्या हुआ अगर है कोई
किसी कि कविता से प्रभावित
क्या अनुभव पर
मिलकियत है किसी की
क्या अब सोचने पर भी लगेंगी पाबंदियां?
भाई बत्तुता
तुमने तो पूरी ज़िन्ज्दगी जी
और अब ज़बान पर भी चढ़े हो,
क्या बात है!
No comments:
Post a Comment