इतनी मुद्दत बाद तो आए हो
जरा बैठो
जरा मुस्कुराओ
कभी उसकी कभी किसकी बात करो
चलो याद करते हैं बीता जमाना
जब तुम छू लेते थे पर्वत की चोटी को
जब हम हँसते थे तो बरसते थे बादल
चलो एक बार
जरा जोर से हँसते हैं
ऐसी हँसी की हिल जायें दीवारें
और भर आयें आँखें
मेरे दीवानेपन का कोई जवाब है?
No comments:
Post a Comment