यूँ ही
औचक ही
जैसे कोई याद आया हो
दरवाजे पर ना पड़ी दस्तक की तरह
मुरझाये हुए फूलों की क्यारी
मेरे अतीत से विरोपित कुछ दबे से स्वर
आज व्यथित रूप से
मेरे लिए नए प्रतिबिम्ब बना रहे हैं
कुछ गोल कुछ चौकोर
मगर ढेर सारे टेढ़े मेढ़े उनींदे से स्वर
मेरे पास बैठ कर राग अडाना में माँ काली का भजन गा रहे हैं
यह इतना शोर क्यों है
यह क्या हो रहा है
क्यों मैं बैठ कर इस कोने में
इतना आह्लादित हो रहा हूँ
क्या पता कोई मुझे पागल ही ना समझ ले।
No comments:
Post a Comment