किसी रात के गहरे अन्धकार में
मैं सुनता हूँ सन्नाटों की चीख पुकार
लोग सुन कर भी सो रहे होते हैं
मगर मैं पुरे होश में
नींद से कोसों दूर
अपनी यादों के साये में
जब काला अन्धकार पी रहा होता हूँ
तब तुम बहुत याद आते हो।
मेरी ज़रूरतों का ताना बना
मेरी मजबूरियों का टोकरा
तुमसे अनजानी
मुझसे जनम जनम का रिश्ता
मेरे आँगन जैसे बना लिए अपना बसेरा
बस मेरे लिए ही बनी हो जैसे
मेरे हसीं ख्वाब
क्यूँ हो गए हो मुझसे दूर
क्यों मैं पराया हो गया हूँ
आ भी जाओ की मैं अब भी
वही हूँ
जिस से कभी थी आशना
जिस से कभी था दोस्तों सा प्यार
मैं अब भी वही प्यारा सा दोस्त हूँ तुम्हारा।
No comments:
Post a Comment