तुम्हारे हाथ का लिखा हर अलफ़ाज़
अब भी ज्यों जाड़े में लगे घाव की तरह कितना नया लगता है
छू कर देखा तो हर हर्फ़ में चुभन महसूस होती है
ठन्डे पड़े हाथ को राख से क्या?
ज़ेहन में आया एक ख्याल
पेशानी पर उग आया पसीना
मुंह में खट्टा सा स्वाद
हाथों में एक नयी जुम्बिश
तुम्हारे बिस्तर के नीचे रखे
उन पीले पड़ गए कागजों पर
लिखी क्या दास्ताँ
किसकी कहानी
किसकी ज़बानी
किसको सुनाना है
कहाँ से शुरू
कहाँ तक जाना है
इतने सारे सवालों का
कोई जवाब होगा क्या?
No comments:
Post a Comment