आज जब याद आई मुझे अपनी किस्मत की बेवफाई
बहुत रोया मैं, बहुत देर रात तक।
क्यों मेरे दामन में नही गिरे महकते फूल
लिए कांटे हाथों में, मैं सोचता रहा देर रात तक।
मेरी परछायी भी रोती रही लिपट कर मुझसे
लिए अपने ख्वाब अपने हाथों में मैं भी रोता रहा देर रात तक।
मैं किसी शाम का आगाज़ हूँ , मुझे रौशनी न दिखाओ यारों
कहकहे तुम्हे मुबारक, मैं तो रोता रहा फिर देर रात तक.
No comments:
Post a Comment