आदमी किस्मत को क्यों रोता है
क्या है औरों के पास की उसे खलता है।
हर सिम्त एक ही रोना सुनाईदेता है
पैसा होता तो कितना अच्छा होता है।
खाने हो ना रोटी तो क्या हुआ
उस आदमी के पास कितना पैसा है।
कभी मुझे ऐसा क्यों लगता है
न हो खुशी मगर हो पैसा तो सब अच्छा है।
खुशियों का क्या है यह तो आनीजानी है
यह तो पैसा है जो साथ निभाता है.
No comments:
Post a Comment